#bijavar#विधायक श्री राजेश बबलू शुक्ला जी ने जटाशंकर धाम में विशाल भंडारा किया

बिजावर
7 दिन का रुद्राभिषेक कराकर सभी क्षेत्रवासियों की सुख शांति के लिए शिवलिंग निर्माण कार्य कर क्षेत्र की खुशी के लिए भोलेनाथ के दरबार में माथा टेक कर पूरे विधानसभा बिजावर की सुख समृद्धि की कामना की सभी क्षेत्रवासियों ने जटाशंकर धाम जाकर विशाल भंडारे शामिल होकर प्रसाद पाकर अपने आप को धन्य महसूस कर विधायक जी का धन्यवाद किया