#bihar #टोटो लूट के पांच अपराधी गिरफ्तार

0

भागलपुर जिले के कहलगाँव में पिछले दिनों गणेश मेला से वापस घर जाने के लिये अपराधियों ने टोटो बुक किया । आगे बीच रास्ते में टोटो चालक के साथ पाँचो अभियुक्तों के द्वारा मार-पीट कर टोटो, 2 मोबाईल एवं कुछ पैसे लुट लिये गये थें।

इस संबंध में आवेदक आनन्द कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर रसलपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।

विशेष टीम द्वारा छापमारी करते हुए घटना में संलिप्त पाँचों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही लुटा गया 2 मोबाईल ,रूपया बरामद किया गया।

इसकी जानकारी कहलगांव डीएसपी शिवानंद सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देते हुए बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम भवेश कुमार ,गुलशन कुमार, इशांत ,सिंदु कुमार,अमित कुमार है। सभी अपराधी भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के भोलसर, थानान्तर्गत रसलपुर के हैं।

अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष आपामारी दल के सदस्य में रसलपुर थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार, घोगा थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, विजेन्द्र पासवान, जितेन्द्र तिवारी, रसलपुर ओ०पी०,राजीव कुमार, प्रभारी डी०आई०यू०, मिथलेष कुमार चौधरी, डी०आई०यू०, सहित सशस्त्र बल मौजुद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *