#bihar #बिहार एक ऐसा पहला राज्य जंहा 50% महिलाओं को आरक्षण दिया
आज पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया कि महिला बिल सदन में लाया गया, इसमें कई पार्टियों अपना क्रेडिट लेना चाह रही है। जहां कांग्रेस कह रही है कि, यह हमारे द्वारा ही लाया गया था, वहीं भाजपा का कहना है कि कांग्रेस की मंशा ही नहीं थी महिला बिल पास करना।
इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो शुरू से ही कह रहें हैं, सब दिन कह रहे हैं कि, महिला रिजर्वेशन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आरक्षण क्यों नहीं होगा ? मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि, याद कीजिए और पार्लियामेंट का पहले की मेरा स्टेटमेंट देखिए मेरा बोलते हुए, उसमें मैं महिला आरक्षण का डिमांड करता रहा हूं। उन्होंने सवाल किया कि महिला को आरक्षण क्यों नहीं मिलगा ? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम मेरा यंगर डिमांड है कि, महिलाओं को पार्लियामेंट और असेंबली सभी जगह आरक्षण मिलें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं महिला आरक्षण बिल का समर्थन करता हूं। मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि इसके साथ ही हमारा और भी मांगे हैं उन्होंने विपक्ष और बीजेपी का नाम बिना लिए कहा कि महिला आरक्षण बिल यह लागू तो करेंगे नहीं, इन्हें तो लागू करना ही नहीं है । मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि 2021में ही महिला आरक्षण बिल लागू हो जाना चाहिए था , जो की काफी विलंब हो गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा यहा भी डिमांड था कि इसके साथ ही जातीगत जनगणना भी हो।
उन्होंने पत्रकारों को कहा कि महिलाओं को 50% आरक्षण सबसे पहले बिहार में ही दिया गया था। उन्होंने कहा कि 2006 में पंचायत में, और 2007 में नगर निगम में आरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि 35% नौकरी में हमने महिलाओं को आरक्षण दिया । आज जितनी भारी संख्या में महिला पुलिस बिहार में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवाल किया कि कहीं देश में है इतनी भारी संख्या में महिला पुलिस है क्या ? उन्होंने कहा कि 5वीं क्लास की बहाली पर हमने 50% महिलाओं को आरक्षण दिया था। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में पेटीएम प्रतिशत आरक्षण बिहार में दिया गया है । उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह एक बहुत बड़ा समूह महिलाओं का है।