#bihar #अमित शाह को ज्ञान नहीं, देश की भी कोई जानकारी नहीं उनलोगों का कोई वैल्यू नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने आज बख्तियारपुर में मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, के उद्घाटन के बाद पत्रकारों को कहा कि , हम उनलोगों की किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं। उनको कोई ज्ञान नहीं है कि, बिहार में कितना ज्यादा विकास हुआ है। बिहार में कितना काम हो रहा है इसकी कोई जानकारी उनलोगों को है ?
मुख्यमंत्री ने कहा कि, उनलोगों को देश की भी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनलोगों का कोई वैल्यू नहीं है। केवल उल्टा-सीधा बोलना है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, आज- कल वे लोग परेशान हैं, घबराहट में हैं, क्योंकि हम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं।
‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा पत्रकारों पर पाबंदी लगा दी गई है, इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ,यह हमको नहीं पता है । यह राजीव रंजन ही बताएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो शुरू से पत्रकारों के पक्ष में रहे हैं। पत्रकारों को आजादी मिल जाएगी तो जो उन्हें जो सच दिखेगा, अच्छा लगेगा वे अपने-अपने ढंग से लिखेंगे। पत्रकारों पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है। सबको अपना अधिकार है। हम किसी पत्रकार के खिलाफ नहीं हैं। केंद्र में जो लोग हैं वही लोग ये सब गड़बड़ी करते हैं। हम तो आपलोगों की इज्जत करते हैं।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री ने निवेदन किया कि आप जो निरीक्षण भवन बनवाए हैं उसमें एक कमरा हमलोगों के लिए भी सुरक्षित रहे ताकि हमलोग वहां पर बैठकर समाचार प्रेषण का काम कर सकें। इस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को पत्रकारों की मांग पर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बख्तियारपुर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात-चीत करते हुए कहा कि, यह विद्यालय बहुत पहले से बनवाया जा रहा था। हम निर्माण कार्य के दौरान बीच-बीच में देखने के लिए यहां आते रहे हैं। अब बहुत अच्छी बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। इसको हम अच्छा बनवा दिए हैं।