मुस्कान अभियान में छतरपुर पुलिस की बड़ी सफलता

0

मुस्कान अभियान में छतरपुर पुलिस की बड़ी सफलता

थाना गुलगंज एंव थाना ईशानगर की संयुक्त पुलिस टीम ने की 4 नाबालिक बालिकायें दस्तयाब एंव तीन हजार रूपये के इनामी आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर जिला के थाना गुलगंज एंव थाना ईशानगर की संयुक्त पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत की 4 नाबालिक बालिकायें दस्तयाब एंव तीन हजार रूपये के इनामी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्बारा चलाये जा रहे नाबालिक बालिकाओं की तलाश हेतु आपरेशन मुस्कान के तहत सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर ,बिक्रम सिहं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर एंब शंशाक जैन एसडीओपी महोदय बडामलहरा एंव रघु केशरी एसडीओपी बिजाबर के मार्गदर्शन में थाना गुलगंज एंव थाना ईशानगर की सयुंक्त पुलिस टीम ने थाना गुलगंज क्षेत्र से दो अपह्रत बालिकायें एंव थाना ईशानगर क्षेत्र से दो अपह्रत बालिकाओं को क्रमशः फरीदाबाद (हरियाणा) एंव नोएडा (उत्तर प्रदेश) से दस्तयाब किया है । इसके साथ ही उक्त सभी अपह्रत बालिकाओं की तलाश एंव आरोपी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्रथक प्रथक एक – एक हजार रूपये की उद्घोषणा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर द्बारा की गयी थी । अतः दोनों पुलिस टीम द्बारा प्रथक प्रथक कुल तीन हजार रूपये के उद्घोषित आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय में पेश किया गया है ।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यबाही में थाना प्रभारी गुलगंजउनि. आशुतोष श्रोत्रिय ,थाना प्रभारी ईशानगर उनि. गुरूदत्त शेषा , आर. 65 कृष्ण प्रताप सिहं , आर. 195 दानिश अली , म.आर. 1416 मोहनी , एवं म.आर. शिबानी साइबर सेल टीम छतरपुर से उप निरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा प्रधान आरक्षक किशोर रैकवार प्रधान आरक्षक संदीप तोमर आरक्षक धर्मराज पटेल व आरक्षक विजय की महत्बपूर्ण भूमिका रही।

होटल व्यापारी अनुराग महतों की हाईकोर्ट से जमानत खारिज

जेल में बंद रेप के आरोपी को नहीं मिली राहत

छतरपुर। पिछले 7 माह से रेप के आरोप में छतरपुर की जेल में बंद शहर के होटल व्यापारी अनुराग महतों को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने बीते रोज उनकी जमानत याचिका पर पीडि़ता के वकील की ओर से लगाई गई आपत्ति के कारण जमानत देने से इनकार कर दिया। फिलहाल वे जेल में ही रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि लगभग 7 माह पूर्व अनुराग महतों पर भोपाल निवासी एक लड़की के द्वारा यौन शोषण करने के आरोप लगाए गए थे। लड़की ने भोपाल में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया था कि आरोपी अनुराग महतों ने उसे फेसबुक के जरिये दोस्ती करने के बाद नौकरी का झांसा दिया और फिर छतरपुर के सागर रोड पर स्थित अपने होटल फोर सीजन में बुलाकर उसके साथ दुष्कृत्य किया था। इस मामले में पुलिस ने उनके विरूद्ध 23.06.2022 को एफआईआर दर्ज की थी और फिर यह मामला छतरपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने अनुराग महतों की गिरफ्तारी कर पीडि़ता के बयानों के आधार पर उन्हें अदालत में पेश किया था जहां से उन्हें छतरपुर जेल भेज दिया गया था। स्थानीय अदालत में जमानत न मिलने के कारण आरोपी अनुराग महतों के द्वारा हाईकोर्ट से जमानत की अपील की गई थी। इस अपील की सुनवाई करते हुए 27 जनवरी को न्यायाधिपति राजेन्द्र कुमार वर्मा ने आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने पीडि़ता के वकीलों द्वारा लगाई गई आपत्तियों को सही माना जिसमें कहा गया कि आरोपी के विरूद्ध पुलिस के द्वारा पेश की गई फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती। फिलहाल आरोपी जेल में ही रहेगा
छतरपुर एमपी से अनुरुद्ध मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *