राजगढ़ थान को मिले बड़ी सफलता दो पहिया वाहनों को चुराने वाली गैंग लगी पुलिस के हाथ

0

राजगढ़ थान को मिले बड़ी सफलता दो पहिया वाहनों को चुराने वाली गैंग लगी पुलिस के हाथ तीन नाबालिग चोरों से 7 दो पहिया वाहन बरामद, धार, इंदौर व अलीराजपुर से वाहन चोरी करना कबूला

रिपोर्ट दीपक प्रजापति

राजगढ क्षेत्र मे वाहन चोरी की वारदात रोकने व चोरी करने वाले अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार द्वारा निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजगढ़ कमलसिंह पंवार द्वारा क्षेत्र में मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया व दिनांक 17.05.2023 को मुखबीर की सुचना पर तीन विधी विरूद्ध बालको को अभीरक्षा मे लिया गया जिनके कब्जे व निशादेही से थाना राजगढ़ से चोरी गई होण्डा शाईन मोटर सायकल जप्त की गई तथा अपचारीयो ने पुछताच मे थाना कोतवाली धार, थाना पिथमपुर, थाना जोबट अलीराजपुर 07 व जिला इंदौर से कुल मोटर सायकल चोरी करना बताया। जप्त 7 मोटर साईकल की कीमत 5 लाख है।

पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी राजगढ़ कमल सिंह पंवार, चौकी प्रभारी तिरला पुत्र रविंद्र चौधरी, पुत्र सुनील राजपूत, आर विपिन पीआर सिरदार, आर लखन, सत्यपाल, वीरेंद्र, प्रदीप भदौरिया व सुनील का सराहनीय योगदान रहा.

सुचि जप्त वाहन

  1. थाना राजगढ़ के अप क्र 220/23 मे होण्डा शाईन मोटर सायकल क्र MP45ML584002. थाना कोतवाली धार के अप क्र 309/2023 मे होण्डा शाईन मोटर सायकल MP11NA149803. थाना कोतवाली धार के अप क्र 310/2023 मे होण्डा शाईन मोटर सायकल MP10N707204. थाना कोतवाली धार के अप क्र मे बजाज पल्सर मोटर सायकलMP09XH389205. थाना पिथमपुर जिला धार के अप क्र 637/2021 मे एचएफ डिलक्स मोटर सायकलMP11NB278106. थाना जोबट जिला धार के अप क्र 305 / 2022 मे होण्डा शाईन मोटर सायकल MP69MD067107. जिला इंदौर से चोरी की मोटर सायकल होण्डा शाईन MP09QY8156
https://youtu.be/Xfn-98mzqqc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *