भोपाल सप्तमुखी हनुमान मंदिर भैरोपुर मैं महाराज प्रेम दास त्यागी द्वारा निकाली जाएगी शोभायात्रा
सप्तमुखी हनुमान मंदिर भैरोपुर मैं महाराज प्रेम दास त्यागी द्वारा निकाली जाएगी शोभायात्रा
भोपाल मध्य प्रदेश मैं पहली बार बाल ब्यास कपिल देव महाराज जी 10 कथावाचक
भोपाल मध्य प्रदेश,, चाणक्य इंडिया लाइव टीवी,
आरती ठाकुर
महाराज प्रेमदास त्यागी द्वारा आज निकाली जा रही है विशाल शोभायात्रा जिसमें 7 बगिया और कथावाचक 10 वर्षीय बालक जो यहां पर 9 तारीख से कथा करने वाले हैं कपिल देव महाराज जी यहां पर विशाल यात्रा में उपस्थित रहेंगे श्री प्रेमदास त्यागी जी महाराज ने बताया की पंचमुखी हनुमान मंदिर श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर महंत राम भूषण जी महाराज के आशीर्वाद से यह महायज्ञ और श्री राम कथा प्रारंभ हो रही है