नगरी व्यवस्थाओं को सुंदर बनाने हेतु मेंन नाली निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन

0

गुनौर//… नगर परिषद गुनौर नवीन नगर परिषद होने की वजह से लगातार नगरीय क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं जिसको लेकर कल दिनांक 5/10/23 को नगर की नाली निर्माण जो वार्ड नंबर 8, 9, 10, 11, 12, 14, तक पूर्ण कराई जानी है जो सरकारी मद एसडीआरएफ (S D R F) के माध्यम से कराया जाना है जिसकी अनुमानित लागत लगभग 1 करोड़ 51 लाख रुपए है भूमि पूजन कार्य में मुख्य रूप से अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह वार्ड नंबर 8 से पार्षद श्रीमती माया रैकवार वार्ड नंबर 9 से पार्षद श्रीमती ज्योति अंजनी पाठक वार्ड नंबर 10 से पार्षद श्रीमती कीर्ति जैन की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही भूमि पूजन कार्य में नगरी जनता का भी सहयोग अपेक्षणीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *