विधायक अनिल जैन जी द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 05 मैं किए गए कार्यों का भूमि पूजन
अजय कुमार अहिरवार जिला ब्यूरो चीफ निवाड़ी मध्य प्रदेश
नगर परिषद् अध्यक्ष गुलाब अहिरवार ने माननीय विधायक अनिल जैन जी द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 05 मैं किए गए कार्यों का भूमि पूजन जिसका काम आज दिनांक 17/02/2023 को प्रारंभ किया गया एव नगर के सभी वार्डों में जल्दी से सीसी एवं नाली निर्माण कार्य प्रारंभ की जायेगे पार्षद गजेंद्र राय जी एवं इंजीनियर धर्मेंद्र चौबे जी एवं वार्ड वासी मौजूद रहे