भाकियू किसान का तृतीय स्थापना दिवस कल गहला अवागढ़ में
एटा जलेसर भारतीय किसान यूनियन किसान का तृतीय स्थापना दिवस कल आज 28 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से गहला अबागड़ में मनाया जाएगा स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान एवं खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या का आयोजन भी होगा यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने बताया कि तृतीय स्थापना दिवस को रोचक बनाने के लिए प्रातः 10:00 से 11:00 तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा वही 11:00 बजेसे 1:00 बजेतक किसान चिंतन शिविर का आयोजन होगा वही शायद 3:00 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री खाटू श्याम जी की विशाल विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा उन्होंने समस्त किसान कार्यकर्ताओं देवताओं से आवान किया है कि स्थापना दिवस में पहुंचे
.blockspare-1941c49d-5ba8-4 .blockspare-carousel-wrap span:before,.blockspare-1941c49d-5ba8-4 .blockspare-carousel-wrap ul li button{color:#000}.blockspare-1941c49d-5ba8-4 .blockspare-carousel-wrap .slick-slider .slick-dots > li button{background-color:#000}.blockspare-1941c49d-5ba8-4 .blockspare-carousel-wrap .blockspare-gallery-figure img{border-radius:0px}.blockspare-1941c49d-5ba8-4 .slick-slider .slick-arrow:after{background-color:#fff}.blockspare-1941c49d-5ba8-4 .blockspare-carousel-wrap{margin-top:30px;margin-bottom:30px}