शंभवी और शेविका सक्सेना की हुई भजन संध्या भोपाल में ………
यह भारतीय संस्कृति के गीत और भजन गायिका है और प्रसिद्ध गायिका शोभना प्रधान एवं मशहूर गायक संजय श्रीवास्तव ने जबरदस्त समा बांधा और कार्यक्रम का संचालन किया
- भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकट उत्सव पर सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में ,भगवान चित्रगुप्त मंदिर 1100 क्वार्टर एरिया भोपाल मैं भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भारतीय संस्कृति के गीत और भजन गायिका शंभवी और शेविका सक्सेना ने अपनी शुरुआत भगवान चित्रगुप्त जी के अद्भुत सुंदर भजनों से की , फिर मनमोहक गीत जैसे रामचंद्र कह गए सिया से…., रामा रामा रटते रटते.., ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे …, अच्छतम केशवम जैसे गीतों से मन मोह लिया सब श्रोता मन मन मुग्ध हो गए और प्रसिद्ध गायिका शोभना प्रधान , संजय श्रीवास्तव जी ने अपने मधुर गीतों द्वारा अद्भुत प्रस्तुतिया दी l भजन संध्या के साथ साथ भगवान चित्रगुप्त कथा भी हुई हवन हुआ एवं बच्चों का क्वीज टेस्ट हुआ और सबको उपहार बांटे गए इस संस्था के संचालक शैलेंद्र निगम श्री वेद आशीष श्रीवास्तव जी है और संरक्षक पूर्व सांसद श्री आलोक संजर जी, श्री मनोज श्रीवास्तव जी आईएएस , श्री सुनील श्रीवास्तव जी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश अध्यक्ष, और पदाधिकारी गण, मोटिवेशन ग्रुप के संचालक श्री मुकेश सक्सेना जी मोटीवेटर उपस्थित थे पूर्व सांसद माननीय आलोक संजर जी ने विजेताओं को उपहार प्रदान किए और गायिका शंभवी और शेविका सक्सेना को सम्मान और आशीर्वाद किया,भजन संध्या के उपरांत सभी श्रोता गणों का भोजन प्रसादी हुआ और सब को भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकट उत्सव पर अनंत शुभकामनाएं दी