बेरमो विधायक ने चांपी , जारंगडिह दक्षिणी व अरमो पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

0

बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट

बेरमो विधायक ने चांपी , जारंगडिह दक्षिणी व अरमो पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र चांपी पंचायत के अम्बाटोला में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नहर किनारे से बिसवाटांड सहदेव मांझी के घर होते हुए नदी किनारे तक लगभग 99 लाख की लागत से पर निर्माण कार्य का किया शिलान्यास। वही बेरमो प्रखंड के जारंगडिह दक्षिणी पंचायत के असनापानी में कल्याण विभाग के द्वारा कब्रिस्तान चाहरदीवारी निर्माण कार्य लगभग 25 लाख के लागत से किया शिलान्यास जबकि अरमो पंचायत में 5 लाख की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया इस मौके पर विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि चांपी पंचायत के अम्बाटोला से सीपीपी दामोदर नदी पुल बहुत जल्द ही बनाया जायेगा जिसकी प्रोजल तैयार है।आगे उन्होंने कहा कि तेनुघाट से पिछरी नहर रोड़ की निर्माण भी किया जाएगा जिसकी डीपीआर बनकर तैयार है। दांतु से मायापुर होते हुए पुतकाडीह सड़क बनेगी जिसका बहुत जल्द ही संविदा होने वाला है कहा अपने कार्यकाल में ही पुल व नहर रोड़ बनाऊंगा। मौके पर पेटरवार प्रखंड कॉंग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, आरसीएमयू कथारा क्षेत्रीय सचिव सह विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस विधायक के निजी सचिव अभय ठाकुर,मुखिया रीता देवी,धनेश्वर मुर्मू, सहदेव सौरेन, सीता राम मुर्मू, राजन नायक,गणपत यादव,आलम रजा, निजाम अंसारी,इनामुल हक, मुखिया पति सुदेश भुइयां विजय महतो, भुनेश्वर महतो, बबलू करमाली, लक्ष्मण मुर्मू आदि कई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *