चलकरी दक्षिणी में बेरमो विधायक ने किया कब्रिस्तान चाहरदिवारी का शिलान्यास

0

बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चलकरी दक्षिणी पंचायत कटहल टोला में मंगलवार को विधायक मद सामान्य योजना के अंतर्गत बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने लगभग 3 लाख 60 हजार की लागत से बनने वाले कब्रिस्तान चारदीवारी का शिलान्यास विधिवत नारियल फोड़कर किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मैं कार्यकाल में विकास की कमी नही होने देगें ।चांदो,चलकरी से रगनीगोडा होते हुये नहर तक कालीकरण पथ निर्माण खेतको में पीसीसी ढक्कन सहित नाली निर्माण लगभग 4 करोड़ की लागत किया जाना है जिसका निविदा की तिथि भी निकल गया है।मौके पर कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, परवेज अख्तर, विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, अशोक मंडल, कुतबुद्दीन अंसारी,इमामुद्दीन अंसारी, अभय ठाकुर आदि कई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *