खेतको चलकरी सहित क्षेत्रों में बेरमो विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

0

बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का लगभग 300 करोड रुपए का शिलान्यास किया गया जिसमें पेटरवार प्रखंड के खेतको में 97 लाख लागत से सात सोलर सहित डीप बोरिंग जलमीनार निर्माण का एवं चलकरी उतरी पंचायत में लगभग 20 लाख की लागत से बड़का बांध का जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया गया।इस मौके पर विधायक जयमंगल ने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास का गति को कम होने नही देंगे।सबसे बड़ी समस्या हर पंचायत में पानी का होता है लगभग पंचायत पीएचडी विभाग के द्वारा जलापूर्ति योजना के तहत पानी सफ्लाई किया गया इसके बावजूद भी पानी की विकट देखनो को मिलता है ग्रमीणों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए पिछरी एवम खेतको में सोलर सहित डीप बोरिंग जलमीनार का दोनों पंचायत को मिलाकर 14 योजनाएं दिया हूँ उम्मीद है जलमीनार लग जाने से दोनों पंचायतों में पानी किल्लत दूर हो जानी चाहीए इस क्रम में गायत्री नगर खेतको पंचायत में आयोजित श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ स्थल पहुंचकर विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने माथा टेक भगवान से आशीर्वाद मांगा और यज्ञ समिति सदस्यों से कार्यक्रम को लेकर जानकारी ली मौके पर कार्यपालक अभियंता शशि सिंह, सहायक अभियंता शास्त्री शाह , कनीय अभियंता आकिब अंसारी ,कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू,अशोक मंडल, विजय मंडल,नरेश यादव, ब्रजेश सिंह,जिप सदस्य माला देवी आदि कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *