बारूगोडा व सुंडिगोडा मांझी थान में शेड निर्माण कार्य का बेरमो विधायक ने किया शिलान्यास

झारखंड सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग योजना के तहत बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने मंगलवार को बोकारो जिला अंतर्गत चलकरी दक्षिणी पंचायत के बारूगोडा एवं सुंडिगोडा में लगभग 10 लाख के लागत से मांझी थान में शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।नायके मांझी हाडम के द्वारा विधिवत संथाली धर्म के अनुसार पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर शिलान्यास की गई। इस मौके पर विधायक ने कहा कि मै धर्म के विकास कार्यों में राजनीतिक मुद्दों पर कोई टिपणी नही देता हुँ, मैं सिर्फ अपने कामो पर विश्वास करता हूं कहा कि मेरी प्राथमिकता है विकास करना।आगे उन्होंने ने सुंडिगोडा के निवासी विकलांक को देखकर दुख प्रकट करते हुए उन्हें सरकार के द्वारा स्कूटी मुहैया कराने की बात कही मौके पर जिप सदस्य सह झामुमो जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मुर्मू,कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अंसारी विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, अशोक मंडल , मुखिया रजनी देवी, देवी लाल सोरेन,विजय मंडल,अभय ठाकुर शनिराम मांझी आदि कई उपस्थित थे