बेरमो विधायक ने सीसीएल प्रबंधन के साथ की बैठक

0

बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट

ढोरी माता चर्च एवं टाटा ब्लॉक के शिफ्टिंग को लेकर बेरमो विधायक ने सीसीएल प्रबंधन के साथ की बैठक

इंटक नेता सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ऊर्फ अनूप सिंह ने बोकारो जिला अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र कि समस्याओं को लेकर रविवार को कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में प्रबंधन के साथ अहम बैठक कि। विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि कथारा क्षेत्र के विकास और विकसित को लेकर उन के माध्यम से हर संभव प्रयास रहेगा। उन्होंने जारंगडीह कोलियरी के विस्तारीकरण के दौरान ढोरी माता चर्च एवं टाटा ब्लॉक के शिफ्टिंग को लेकर कहा कि बेहतर और मूल सुविधाओं से लैस इन्फ्राट्रक्चर के साथ प्रबंधन शिफ्टिंग कराने का कार्य करें। ताकि इस शिफ्टिंग को उदाहरण के रूप में लेकर कोल इंडिया एवं सीसीएल के अन्य क्षेत्रों के लोग बेहिचक होकर प्रबंधन के साथ खड़े हो सकेंगे।
उन्होंने प्रबंधन से कहा शिफ्टिंग स्थल के दायरे में आने वाले सभी लोगों एवं संस्थानों को सही जगह एवं उनके मौलिक अधिकारों के साथ बसाना पहली प्राथमिकता एवं दायित्व है। बिजली पानी रोड नाली आदि भी मूल सुविधा प्रबंधन को देनी होगी। उन्होंने चर्च प्रबंधन एवं टाटा ब्लॉक के लोगों को आश्वस्त कराया कि उनके स्तर से पुनर्वास सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए वह संकल्पित है। विधायक ने कथारा कोलियरी के विस्तारीकरण करने, बंद पड़े जारंगडीह फीडर ब्रेकर को पुनः चालू करने, जारंगडीह कोलियरी में विभागीय उत्खनन के लिए नई मशीनें उपलब्ध कराने, गोविंदपुर कोलियरी के एक एवं दो नंबर बंद भूमिगत खदानों को चालू करने, आदि कई ज्वलंत समस्याओं को दूर करने का निर्देश एवं सुझाव प्रबंधन को दिया। महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि विधायक के द्वारा दिए गए सुझावों को प्रबंधन अमल में लाएगी। इस मामले पर प्रबंधन के तरफ से पूरी तरह से सकारात्मक पहल रहेगा। इस मौके पर श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ,विल्सन फ्रांसिस एवं सीसीएल पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *