आदिम जाति सहकारी समिति चमारी खुर्द में दिसंबर का गला ना मिलने से हितग्राही ने किया हंगामा

आदिम जाति सहकारी समिति चमारी खुर्द मैं आज मजदूर एवं गरीब तबके के लोगों ने दिसंबर का गला ना मिलने से नाराजगी व्यक्त की भारी संख्या में मजदूर वर्ग चमारी खुर्द आदिम जाति सरकारी समिति के सामने म एकत्रित होकर हंगामा किया मजदूरों ने बताया कि दिसंबर का गला नहीं दिया और फरवरी का देने लगे उन्होंने फरवरी का गला देने से मना कर दिया सेल्समैन ने बताया की परिवहन की गलती के कारण गला नहीं आ पाया तो हमने फिंगर नहीं लिया और भोपाल से पोर्टल बंद हो गया है मजदूर वर्ग चंदा कर के कलेक्टर महोदय सिवनी के पास पहुंचे
बीरेंद्र ठाकुर

