बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का तिजारा आगमन पर प्रजापति समाज के अध्यक्ष बसपा नेता सतपाल प्रजापत किया ने किया भव्य स्वागत

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का तिजारा आगमन पर प्रजापति समाज के अध्यक्ष बसपा नेता सतपाल प्रजापत किया ने किया भव्य स्वागत इस मौके पर तिजारा वाइस चेयरमैन हरिश सांवरिया सुभाष प्रजापत श्याम लाल प्रजापत श्याम लाल केला पप्पू सैनी आडती सुभाष सैनी आरती विनोद यादव पुष्कर सैनी प्रधान रतन सैनी कैलाश सैनी सुंदर चौधरी मुकेश यादव एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
कमल शर्मा ब्योरो हैड चाणक्य न्यूज इंडिया अलवर