Beauty Tips: रखे अपनी त्वचा का ख्याल , केवल गुलाब ही नहीं और भी फूलों के जल में है गुण….

0

Beauty Tips: गुलाबों की खुशबू से महकता रोज वॉटर आपने अक्सर चेहरे पर लगाकर ताजगी का अहसास किया होगा. चेहरे की त्वचा को राहत देने वाला गुलाब जल एक अच्छा नेचुरल टोनर भी है. गुलाब जल स्किन की देखरेख के मामले में बरसों से फेमस है. पर, क्या आप जानते हैं गुलाब जल के अलावा भी बहुत से फूल ऐसे हैं जिनका पानी हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है

इन फूलों में लैवेंडर, सेज, रोजमेरी और पेपरमिंट जैसे कई फूल शामिल हैं. स्किन टोन करने के लिए, पोर्स की टाइटनिंग के लिए और ताजगी के लिए फ्लोरल वॉटर बहुत काम के साबित होते हैं. कई ब्यूटी एक्सपर्ट भी फूलों के पानी को अपने स्किन केयर रूटिन में शामिल करने की सलाह देते है. चलिए जानते हैं किस फूल के पानी का क्या फायदा है.

                        लैवेंडर फ्लोरल वॉटर 

      ये फ्लोरल वॉटर गुलाब जल की ही तरह चेहरे को ताजगी देता है. इसमें प्यूरिफाइंग, एंटीबैक्टीरियल और रीजेनरेटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो चेहरे की त्वचा को गहराई तक साफ करती हैं. इसकी टोनिंग से चेहरे पर पिंपल्स भी कम होते हैं.

 

                               विच हेजल वॉटर 

विच हेजल के फूलों से बना पानी चेहरों के दाग धब्बे, झाइयां को कम करने में कारगर होता है.ये स्किन के टॉक्सिन्स भी रिमूव करता है. जिससे ब्लैक हेड्स का खतरा घटता है.

   हनीसकल फ्लोरल वॉटर

हनीसकल के फूलों से बना पानी फ्लेवोनोइड्स से भरपूर होता है. ये त्वचा पर पड़ने वाली झुर्रियों को आने से रोकता है. जिससे एजिंग के निशान देर से दिखना शुरू होते हैं. साथ ही स्किन को स्मूथ भी बनाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *