#बड़ागांव#विवाहिता की मौत नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

बड़ागांव निवासी आनंद की पत्नी 22 वर्षीय मोनी उर्फ आरती का सब 25 अगस्त की रात घर में पंखे से लटका मिला था मनी के पिता सेरामऊदक्षिणी के गांव बबककर पुर निवासी लालाराम ने पुलिस बताया कि उन्होंने मनी देवी उर्फ आरती की शादी 2 फरवरी 2023 को पुवाया के बड़ा गांव निवासी आनंद उर्फ राजू के साथ की थी दिए गए दान दहेज से दामाद आनंद आनंद के पिता विनोद कुमार मां रेशमा देवी भाभी मरजीना भाई कमल किशोर अटनू़ बबलु शंकर लाल बहन रिचा संतुष्ट नहीं थे वेधेज में₹200000 मांगते लगे मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने 25 अगस्त को मनी का गला दबाकर हत्या कर दी और बचने के लिए सबको सीलिंग फैन में लटका दिया सूचना मिलने पर वह बड़ा गांव पहुंचे तो पुत्री मृत मिली पुलिस ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है इंस्पेक्टर प्रदीप राय ने बताया की सब पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी