बारात की गाड़ियों में तोड़फोड़ कई बाराती घायल, बारतियों ने लगाया लूट का आरोप
मुजफ्फरनगर के गांव गुर्जरहैडी पहुंची बारात की गाड़ियों पर विदाई के बाद लौटते समय हमला किया गया। इस दौरान मारपीट में कई बाराती घायल हो गए। जबकि गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई आरोप है कि मारपीट करने वाले दुल्हन का मंगलसूत्र और बारात में आए पंडित जी का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद सहारनपुर के गांव भटपुरा थाना गुड़गांव निवासी दुष्यंत सिंह के बेटे की बारात गुरुवार शाम तितावी थाना क्षेत्र के गांव गुर्जरहेड़ी आई थी। इस दौरान बरात में गए मेजर सिंह ने आरोप लगाया कि जब वह दुल्हन को विदा कराकर अन्य बारातियों के साथ लौट रहे थे तो गांव नगला पिथौरा-पीपलहैड़ा मार्ग पर गांव के समीप कुछ लोगों ने बारात की गाड़ियों का रास्ता रोक लिया। बताया की कार चालक ने बीच रास्ते खड़े लोगों से हटने को कहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बदमाशों ने लाठी-डंडों से गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि उसके बाद कुछ बदमाश दुल्हन का मंगलसूत्र और बारात में आय पंडित जी का मोबाइल लूटकर कर फरार हो गए। मेजर सिंह का आरोप है कि बदमाशों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसके बाद वे लोग किसी तरह बिरालसी चौकी पहुंचे। लेकिन पुलिस ने थाना क्षेत्र उनका न होने की बात कहते हुए उन्हें लौटा दिया। जिसके उपरांत थाना तितावी में पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि बारात की गाड़ी से एक बच्चे का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें बच्चे को कुछ चोट भी आई थी। इसके उपरांत दोनों पक्षों में कुछ खास नहीं हो गई थी इस कहासुनी के बीच लूट की सूचना दे दी गई दोनों पक्षों से विस्तृत पूछताछ की गई जिसमें लूट की घटना नहीं होनी पाई है एक्सीडेंट से कहासुनी की बात प्रकाश में आई थी इसमें दोनों पक्षों से विस्तृत जांच की जा रही है और दोनों पक्ष फिलहाल थाने में है