आतंकवाद पनपने के बाद पहली बार Jhelum में बप्पा का हुआ विसर्जन

Kashmir में मनाई गई Ganesh Chaturthi, आतंकवाद पनपने के बाद पहली बार Jhelum में बप्पा का हुआ विसर्जन…………..घाटी में वर्ष 1989 में आतंकवाद फैलने के बाद पहली बार ऐसा किया गया. श्रीनगर : कश्मीर में मंगलवार को धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई गई और भगवान की प्रतिमा को घाटी में आतंकवाद फैलने के बाद पहली बार यहां झेलम नदी में विसर्जित किया गया. शहर के हब्बा कदल इलाके में स्थित गणपतियार मंदिर में सबसे बड़ा उत्सव और पूजा का आयोजन हु