बंडा विधायक कप व्हॉलीवाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बण्डा – प्रतिवर्ष अनुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाले विधायक कप में इस वर्ष व्हॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन मॉडल स्कूल में हुआ जिसका विधि विधान से बण्डा कांग्रेश विधायक तरवर सिंह बंटू भैया ने शुभारंभ करते हुये घोषणा की स्कूल टीम के बीच एवं स्थानीय टीम के बीच जो व्हॉलीवाल मेंच खेले जावेगे उसमें अलग अलग तौर पर स्कूल टीम के विजेता को ग्यारह हजार उप विजेता को पांच हजार शामिल टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 2500 रू इसी तरह स्थानीय टीम के विजेता को विजेता को ग्यारह हजार उप विजेता को पांच हजार शामिल टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 2500 रू प्रदान की जावेगी इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बी.डी.गौंड़, खेल अधिकारी कमला गौतम, संतोष चौरसिया, रमेश रायकवार, अरविन्द्र साहू, शंकर शरण सोनी, डी.पी.मिश्रा ईश्वरीय प्रसाद शुक्ला, अशोक सिंह छापरी, महेन्द्र सिंह कंदारी, अशोक जैन पापेट, सगीर खान, अलीम खान, सहित अनेक जन उपस्थित थे संचालन दीपक दुबे ने किया।