बलिया.बेरोजगार युवक हुआ ठगी का शिकार, लगा रहा है थाने का चक्कर

0

रिपोर्ट-पीयूष प्रताप सिंह
ब्यूरो हेड – बलिया

रतसर (बलिया)
स्थानीय नगर पंचायत निवासी अमित कुमार सिंह को बैंक आफ इण्डिया के ग्राहक सेवा केन्द्र ( सीएससी ) खोलने के नाम पर ठगों ने 40 हजार से अधिक धनराशि पर चुना लगा दिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत निवासी अमित कुमार सिंह ने बैंक आफ इण्डिया में ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के लिए 7 जनवरी 2022 को आन लाइन आवेदन किया था। आवेदन करने के चार घंटे बाद ही मोबाइल नम्बर-8420823159 पर मैसेज आया कि आप अपना इ मेल आइ डी,नाम,पता एवं एरिया का लोकेशन ह्वाट्स अप पर मैसेज कर दे। सारा डाक्यूमेंट मैसेज करने के बाद उसने अपना पता मोबाइल नम्बर एवं लोकेशन बताया उसके बाद से विश्वास में लेकर समय- समय पर 40 हजार से ज्यादा रकम ले लिया। उसके बाद से ठग ने अपना मोबाइल बन्द कर दिया। जिसके बाद उस ठग की शिकायत साइबर सेल में किया गया। साइबर सेल द्वारा ठग का खाता फ्रिज कर दिया तथा बताया गया कि आप अपने थाना क्षेत्र में इसकी प्राथमिक दर्ज करा दे। प्राथमिक दर्ज कराने के लिए बार- बार चौकी एवं गड़वार थाने पर चक्कर लगाता रहा लेकिन आज तक एफआइआर दर्ज नही हुई । जिसकी लिखित शिकायत अमित सिंह ने पुलिस अधीक्षक सहित बैंक के अधिकारियों से की है। आइए सुनते है ठगी के शिकार अमित सिंह की जुबानी …

https://youtu.be/x_2MhiRoDfc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed