बलिया पुलिस चितबड़ागांव को लगा बड़ा सफलता हाथ
पुलिस अधीक्षक बलिया एस.आनन्द के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान अवैध शस्त्र खरीद/ बिक्री के रोकथाम तथा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम आदेश के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक चितबड़ागांव राम सजन नागर गश्त पर निकली पुलिस टीम ने रविवार को युवक को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को क्षेत्र में कई घटनाओं में आरोपित के शामिल होने का दावा शक है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के सहयोगियों की तलाश की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि रविवार को एक व्यक्ति ग्राम-मानपुर मोड़ नरही रोड के पास पर एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख कर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर कर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान मानपुर गांव निवासी सलमान उर्फ छोटे मियां पुत्र किताबू बताया।
बलिया से ब्यूरो हेड पियूष प्रताप सिंह की रिपोर्ट