बलिया स्वाभिमान की लड़ाई में पीछे नहीं रहेगी करणी सेना. वीरू सिंह

रिपोर्ट-पियूष प्रताप सिंह
ब्यूरो हेड – बलिया
दिनांक-21/09/2023
लोकेशन – (गड़वार) बलिया
स्लग-स्वाभिमान की लड़ाई में पीछे नहीं रहेगी करणी सेना. वीरू सिंह
बीते दिनों चिलकहर स्टेशन पर चाकू मारकर युवक की हत्या के मामले में निर्दोष लोगों को फंसाए जाने को लेकर गुरुवार को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरू सिंह बलिया जनपद के थाना गड़वार पहुंचे। उन्होंने गड़वार थाना प्रभारी से आग्रह किया कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है। समाज के कुछ अराजक तत्वों ने इस प्रकार की जघन्य घटना को अंजाम दिया है वह वास्तव में सजा के पात्र है, और उन्हें सजा मिलनी चाहिए। लेकिन इस घटना के आड़ में प्रशासन द्वारा जिन निर्दोष क्षत्रिय समाज के लोगों को फंसाया जा रहा है, एवं नाबालिक,वृद्ध लोगों को थाने लाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। ये ठीक नही है। घटना को लेकर क्षत्रिय समाज के लोग घर छोड़कर पलायन कर रहे है। पुलिस अज्ञात के नाम पर पुछताछ के लिए किसी को भी थाने के लाकअप में बन्द कर दे रही है। यह उत्पीड़न किसी भी मायने में ठीक नही है।और क्षत्रिय समाज इस तरह के कार्यो को कतई बर्दाश्त नही करेगी। प्रशासन पर तीखे प्रहार करते हुए चेतावनी दी कि अगर क्षत्रिय समाज के उपर अगर किसी तरह के गलत मुकदमें में फंसाया गया तो हमारा समाज अब चूप नही बैठेगा। बताते चले कि एक हफ्ता पूर्व गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पुरानी रंजिश को लेकर गांव के युवकों में चाकूबाजी हो गई। इसमें दो युवक जख्मी हो गए। लोगों ने घायलों को चिलकहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को जिला अस्पताल के लिए भेजा। वहां से वाराणसी रेफर कर दिया जहां इलाज चल रहा है। मृतक के चाचा तेज बहादुर को तहरीर पर एक दर्जन से अधिक युवकों पर नामजद एवं 40 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस मामले में पांच युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है जब कि अन्य पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। इस घटना में गड़वार एसओ राजकुमार सिंह को उसी रात निलंबित कर संजय शुक्ला को प्रभार दे दिया गया