#baliya#विद्युत उपकेन्द्र का घेराव

0

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने सोमवार को स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र का घेराव कर विद्युत आपूर्ति बाधित कर दिया। लोगों को आक्रोशित देख बिजली कर्मी अंदर से दरवाजे को बन्द कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोग फीडर का घेराव कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए। लोगों का कहना है कि विगत एक पखवारे से विद्युत व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गई है। आक्रोशित लोग मौके पर जेई को बुलाने की जिद पर अड़े रहे। बताते चले कि बिजली उपकेन्द्र से चार फीडर संचालित होते है। इसमें पूर्वी,पूर, दक्षिणी और टाउन फीडर शामिल है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्वी फीडर की बिजली पिछले बीस दिनों से खराब चल रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार बिजली कटौती से नाराज जिगिड़सर,खड़सरा,आसन,परानपुर,जनऊपुर,नूरपुर, मसहां आदि गांवों के करीब सैकड़ों की संख्या में लोग सोमवार की सुबह 10 बजे से उपकेन्द्र पर पहुंच गए। वहां आक्रोशित ग्रामीणों ने उपकेन्द्र का घेराव कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इस बावत जेई सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पूर्वी फीडर को दो भागों में करने की प्रक्रिया चल रही है। लगभग 95 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है । लेकिन कतिपय लोगों द्वारा कार्य में व्यवधान डालने के कारण काम रुका हुआ है। इसकी लिखित शिकायत हम संबन्धित थाने में करने जा रहे है। बताया कि अगर पूर्वी फीडर दो भागों में बट जाएगा तो सभी फीडरों की आपूर्ति निर्वाध रूप से चलने लगेगी। इसके बाद भी तकनीकी कारणों से क्षमता वृद्धि में दिक्कत आ रही है इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *