#baliya #आजादी के 77 साल बाद भी नहीं पहुंचा बिजली

0

यूपी सरकार एक तरफ मॉडल स्कूल बना रही है,वहीं दूसरी तरफ बलिया जनपद के शिक्षा क्षेत्र गड़वार स्थित जनऊपुर गांव का एक सरकारी स्कूल आज भी बिजली का इंतजार कर रहा है। दरअसल शिक्षा क्षेत्र गड़वार के जनऊपुर गांव में मौजूद कम्पोजिट विद्यालय में आजादी के बाद अब तक बिजली नहीं पहुंची है। अध्यापकों से बच्चे यही सवाल पूछते है कि आखिर हमारी क्या गलती है ? हम उमस भरी गर्मी में पढ़ाई कर रहे है ? गड़वार शिक्षा क्षेत्र के न्याय पंचायत जनऊपुर में प्राथमिक विद्यालय एक एवं दो को संविलयन कर कम्पोजिट विद्यालय बना दिया गया। विद्यालय के बच्चे पूछ रहे हैं कि साहब ! हमारे स्कूल में बिजली कब आएगी। जब से वह स्कूल में आए है, उन्होंने बिजली नही देखी। गर्मी में बेहाल रहते है। पढ़ाई में मन नहीं लगता है। कई बार तबीयत भी बिगड़ जाती है। बच्चे कहते है कि जब मैडम होमवर्क देती हैं तो हम एक हाथ से पंखा करते हैं और दूसरे हाथ से लिखते हैं। बरसात के मौसम में अंधेरा हो जाता है तो दिखाई भी नहीं देता है। मच्छर भी काटते है। इस बावत प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यनारायन राम ने बताया कि विद्यालय में वायरिंग,समर सिबल,पानी की टंकी लगा है लेकिन बिना बिजली के शो पीस बना हुआ है। बिजली के लिए बार-बार लिखित एवं मौखिक शिकायत के बावजूद आज तक कनेक्शन नही हो पाया। हालांकि चुनाव के वक्त आनन-फानन में केबल जोड़कर बिजली से संतृप्त कर दिया जाता है और जैसे ही चुनाव समाप्त होता है तुरन्त केबल उतार दिया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *