बालाघाट 5 वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं हुआ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना गुणवंता हीन किया गया

बालाघाट जिले के जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरबेली से मलकुवा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 6/3/ 2018 को प्रारंभ किया गया था जिसमें बैनगंगा का कास्ट्रक् सन बालाघाट द्वारा निर्माण कार्य किया गया जो ग्राम बडगुड सतोना नरपी वनचल ग्रामों को जोड़ने वाली सड़क वर्ष ,6/3/ 2018 को प्रारंभ एवं दिनांक 3/3/2020 को पूर्ण किया जाना था किंतु ठेकेदार एवं अधिकारी की लापरवाही के चलते सड़क निर्माण कार्य अधूरा रह गया जिसमें ग्रामीणों आने-जाने असुविधा हो रही है तथा ग्रामीणों ने जल्दी प्रारंभ करने की मांग की गई है एवं गुणवन्त हीन सड़क निर्माण की जांच की मांग ग्रामीणों ने की है।