बालाघाट महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्री फुले मूर्ति का अनावरण एवं पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।

बालाघाट जिले के लांजी तहसील के ग्राम परसोडी में 21 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे राज्य आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे लांजी क्षेत्र कि विधायक सुश्री हिना कावरे का महावीर चौक परसोडी भव्य स्वागत किया इस अवसर पर सरपंच ब्लाक कार्यकारिणी ग्राम अध्यक्ष सर्किल अध्यक्ष कलश यात्रा में शामिल हुए जहां प्रतिमा का अनावरण एवं पुस्तकालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया तथा मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्य आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगों को संगठित होकर रहने की जरूरत है और शिक्षित होकर अपने समाज का नाम आगे बढ़ाएं समाज को नशा मुक्त करने के लिए संकल्प लेने को कहा शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का कहा साथ लेकर चलने को कहा इसी परीपेक्ष में क्षेत्रीय विधायक हीना कावरे ने सभा को संबोधित किया विधायक कावरे ने कहा कि मेरे पिताजी ने समाज सेवा कर विधायक से मंत्री तक का सफर तय किया तथा उनके नहीं होने पर 23 वर्षों से कावरे परिवार पर समाज के लोगों ने अपना विश्वास किया आने वाले समय में आपका आशीर्वाद की अपेक्षा की गई तथा अमेरिका जाने पर मुझे बहुत कुछ सीखने मिला इसका भी जिक्र किया तथा विधायक निधि से सभा मंच की घोषणा भी की गई इस कार्यक्रम के लिए ₹दस हजार रूपए सहयोग दिया गया विधायक कावरे ने कार्यक्रम की तारीफ भी की इस आयोजन कर्ता को बधाई दी इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मानिक पाचे मरार माली समाज लांजी ने सभी अतिथिगणों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम संचालन धनराज बिसेन के द्वारा किया गया इस अवसर पर हीरालाल कावरे नागपुर दसाराम मात्रे उप संपादक नवभारत नागपुर सहित सामाजिक बुद्धिजीवी वर्ग महिलाएं पुरुष भारी संख्या में उपस्थिति रही।।