#balaghat# भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे ने किया जन आशीर्वाद यात्र जनता से मांगा आशीर्वाद

बालाघाट जिला के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र लांजी 109 में दिनांक 10.9.2023 दिन रविवार को लांजी नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जन यात्रा कर जनता से मांग आशीर्वाद जहां चौराहे चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे का किया गया स्वागत इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योगेश रामटेकर पूर्व सरपंच लांजी लक्ष्मीचंद बड़गैया जे. कार्यकर्ता भाजीपाले सुभाष सहारे पार्टी कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे इस जन आशीर्वाद यात्रा का समापन भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे के निवास पर संपन्न किया गया इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी सिर्फ नेतृत्व ने मुझे पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है सभी जनता पार्टी नेता कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी और लांजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी भाजपा का होगा लांजी क्षेत्र में पूर्व विधायक रमेश भटेरे को अपना छोटा भाई बताया उनके विरोध के सवाल पर कहा कि भाजपा पार्टी किसी की जागीर नहीं है 2018 में मैं भी टिकट मांग किंतु पार्टी ने मुझे टिकट नहीं देने के चलते मैं नाराज होकर चुपचाप बैठ गयाआज पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर प्रत्याशी बनाया है मै पार्टी कार्यकर्ता से अपील करता हूं भाजपा अनुशासन से चलने वाली पार्टी है इसलिए आप सभी पार्टी के आदेश निर्देश पर कम करें और पार्टी कार्यकर्ता किसी भी असमजस्य की आवश्यकता नहीं है आज से सभी लोग पार्टी हित में काम करना प्रारंभ करें यह जन आशीर्वाद यात्र विधानसभा के सभी गांव तक पहुंचेगी।