#उमरिया हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर बजरंग दल ने किया भव्य आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर बजरंग दल ने किया भव्य आयोजन
उमरिया पान कटनी
रिपोर्टर गजराज सिंह ठाकुर
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड उमरिया पान द्वारा हनुमान जन्म उत्सव पर्व पर एक दिन पहले ही अखंड रामायण प्रारंभ हुई जो दूसरे दिन संपन्न हुई उसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया शाम 5:00 बजे विशाल शोभायात्रा प्रारंभ जो की नगर के आजाद चौक, न्यू बस स्टैंड, झंडा चौक, बड़ी माई मंदिर, अथैया मोहल्ला, ब्यौहार मोहल्ला से होते हुए खेर माता मंदिर, मैं शोभा यात्रा का समापन हुआ। उमरिया पान पुलिस द्वारा बहुत अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था की गई।कार्यक्रम में सरपंच अटल ब्यौहार, जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक, समाजसेवी राजेश ब्यौहार,बड्डा गुप्ता, विजय दुबे ।प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार, संयोजक आशुतोष मिश्रा, मंत्री अरविंद गुप्ता, पंकज तिवारी, गजराज सिंह, राकेश बर्मन, अंकित बर्मन, ज्ञानेंद्र, अमन बर्मन, अमन यादव, समस्त कार्यकर्ता एवं सभी धर्म प्रेमी उपस्थिति रही।