बहराइच शिक्षास्थली फाउंडेशन ने छात्रों के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्य कराया

बहराइच
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षास्थली फाउंडेशन ने छात्रों के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्य कराया गया, इस अवसर पर शिक्षास्थली फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ.पंकज कुमार शुक्ला ने बताया कि शिक्षा स्थली फाउंडेशन बहराइच जनपद में गर्मियों के दिनों में पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए अभियान चला रहा है, जिसके अंतर्गत आज कैसरगंज में शिक्षास्थली फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य कराया गया जिसमें 7 छात्रों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया पंकज शुक्ला ने बताया कि वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य है, और इसे करना ही चाहिए उन्होंने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र समान होता है, वैसे भी बढ़ती जनसंख्या के भार को झेलने के लिए उसी अनुपात में वृक्षों का होना भी आवश्यक है, अगर हम वृक्षारोपण नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में जिस प्रकार पानी हम बोतलों में खरीद कर पी रहे हैं उसी प्रकार सांस लेने के लिए ऑक्सीजन भी डिब्बे में खरीद कर रखनी पड़ेगी, भारत में वनों के क्षेत्रफल में काफी कमी दिखाई पड़ रही है बढ़ती आबादी के कारण वनों के क्षेत्रों का सफाया हो रहा है और लोग पेड़ों को काट काट कर अपने लिए आशियाने बना रहे हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिए काफी घातक सिद्ध होगा, अगर हम जागरूक होकर वृक्षारोपण करेंगे तो निश्चित रूप से आने वाली हमारी जो पीढ़ियां है वह खुली हवा में सांस ले पाएंगी, इसी को देखते हुए शिक्षा स्थली फाउंडेशन ने वृक्षारोपण के कार्य को कराया है और आगे भी कराता रहेगा जिससे समाज के लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और वृक्षारोपण करें, इस अवसर पर वृक्षारोपण करने वाले छात्रों को शिक्षा स्थली फाउंडेशन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
बहराइच से पंकज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट