बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का भाई पर लगे आरोपों को लेकर बयान आया सामने
छतरपुर जिले के सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के भाई सालिग्राम एक सदी समारोह में पिस्टल की दम पर जातिसूचक गालीगलोज करते हुए देखे गए थे तथा इनपर मारपीट के आरोप भी लगे थे सोशल मीडिया पर इस वीडियो के संज्ञान में आते ही बमीठा पुलिस द्वारा कार्यवाही कर बिभान्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है इन सब मामले के बीच शास्त्री जी ने मीडिया में एक वीडियो डालकर अपने भाई तथा जिसने भी गलत कार्य किया उसको सजा होने की बात कही महाराज जी द्वारा बताया गया जो जैसा करेगा उसको बेसा ही फल मिलेगा तथा मुझे इस सब से कोई लेना देना नही है यदि मेरे भाई ने यह किया है तो उसे सजा जरूर मिलेगी तथा उन्होंने हर छोटी बड़ी घटना में अपना नाम ना जोड़ने की बात कही अब देखना होगा की पुलिस कब झूट और सच का फैसला कर पाती है की यह सच है या महाराज को बदनाम करने के लिए कोई कहानी गड़ी गई है क्या महाराज जी के भाई ने कुछ किया ही तो उसमे महाराज जी पर आरोप लगाना कहा तक सही हे महाराज जी ने खुद कहा कि यदि मेरे भाई ने कोई गलत कार्य किया ही तो कार्यवाही हो और सभी कार्यों में मेरा नाम ना उछाला जाय की बात कही