बदलापुर बिधायक श्री रमेश मिश्रा पहुचे मैंहर मंदिर लिये देवी माँ का आशीर्वाद

जौनपुर जिले के बदलापुर के बिधायक श्री रमेश मिश्रा जो की छेत्र मे बिकाश पुरुष के नाम से जाने जाते है. जिनकी एक बहुत बड़ी खूबी है की छेत्र की जनता के सुख दुख मे सदैव उपस्थित रहते है. अपनी इसी अच्छाई की कड़ी मे आज मैं हर देवी मंदिर मे हो संपन्न हो रहे श्री उपेंद्र सिंह क़े बिबाह समारोह मे पहुचे कर बर कन्या को आशीर्वाद देने क़े साथ मंदिर मे पूजा अर्चना कर देवी माँ से आशीर्वाद प्राप्त किये.।.. बिधायक जी क़े साथ मण्डल अध्यक्ष श्री बिनोद मौर्या व सिकंदर मौर्या आदि गरमान्य बयक्ति भी मौजूद रहे.मंदिर संचालक श्री कवि जी ने बिधायक जी को को चुनरी व श्री फल देकर स्वागत किया..