करगली में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई।

बोकारो जिला अंतर्गत फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली बाजार में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव करगली के बाबू वीर कुंवर सिंह क्लब मे प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर मनाई गई। उपस्थित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि बिहार की धरती महापुरुषों की धरती रही है। उनमें से ही एक क्रांतिकारी वीर सपूत बाबू वीर कुंवर सिंह हैं। कुवंर सिंह एक महान योद्धा थे। उन्होंने अंग्रेजों को घुटने टेकने को विवश कर दिया था। उनसे हमें सीख लेनी चाहिए और अपने हक की लड़ाई में कभी पीछे नहीं रहना चाहिए। कहा कि हम उनके आदर्शों पर चलकर ही देश की तरक्की कर सकते हैं।