नगर पालिका सफाई शाखा में पदस्थ बाबू मनोज चौरसिया ने किया शासकीय बेशकीमती जमीन पर कब्जा खसरा नंबर कहीं का कहीं पर कर डाला कब्जा!!

!! शांति नगर कॉलोनी में बनवाया शासकीय जमीन पर बेशकीमती मकान आय से अधिक संपत्ति की भी होगी शिकायत नाले पर भी किया कब्जा!!
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर-// छतरपुर नगर पालिका में पदस्थ शासकीय कर्मचारी ने किया शासकीय बेशकीमती जमीन पर कब्जा शांति नगर में स्थित शासकीय जमीन पर बनवाया आलीशान मकान जबकि खसरा नंबर है कहीं का तो कहीं पर कर डाला कब्जा वहीं पर मनोज चौरसिया के पास आय से अधिक संपत्ति होने की भी संभावना यही नहीं नाले पर भी कब्जा कर नाले को मोड़ कर उस पर खड़ा करवा दिया मकान, मकान को बेचा कुछ दिनों पहले सीसी रोड को लेकर हुआ था विवाद, विवाद के बाद में पटवारी ने बनवाया पंचनामा, पंचनामा में भी बताया था कि यह मकान शासकीय जमीन पर है और यह खसरा नंबर शासकीय है जबकि शासकीय रिकॉर्ड में भी यह खसरा नंबर शासकीय दर्ज है वहीं पर नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस मामले को अधिकारियों से दिखाते हैं और इसकी जांच कराते हैं नाले की जमीन पर पाए जाने पर मकान को गिराने की होगी कार्यवाही!
