3 सालों के निर्माण के बाद ऐसा दिख रहा है अयोध्या का श्री राम जन्मभूमि मंदिर।
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के कार्य को ट्रस्ट ने मीडिया को दिखाया।अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य जारी।मंदिर निर्माण के पहले चरण में भू-तल का निर्माण पूरा।गर्भगृह समेत कोली मंडप, गुढ़ मंडप, नृत्य मंडप तैयार, रंग मंडप, दो कीर्तन मंडप,गर्भगृह के परिक्रमा पथ भी तैयार।परिक्रमा पथ पर राजस्थान के पत्थरों से 166 पिलर बने, 166 पिलरों से परिक्रमा पथ को जालीदार बनाया गया।अयोध्या में लगभग 3 सालों के अथक प्रयास के बाद अब श्री राम जन्मभूमि मंदिर की मनमोहक झलक मिलने लगी है लगभग 4 साल पहले 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया और 5 अगस्त 2020 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कर मंदिर की नींव रखी थी उसके बाद से कोरोनाकाल समेत कई छोटी-मोटी मुश्किलों को पार करते हुए अब श्री राम मंदिर के भूतल का कार्य लगभग पूरा होने की कगार पर है 31 दिसंबर 2023 तक खिड़की दरवाजों और फर्श समेत मंदिर कि फर्निशिंग का कार्य पूरी तरह पूरा हो जाएगा और मकर संक्रांति यानि 15 जनवरी के बाद कभी भी रामलला के बाल स्वरूप की मूर्ति की उनके गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी और इसी के बाद भक्त राम लला का उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर सकेंगे पिछले 3 सालों में निर्मित हुआ रामलला का मंदिर कितना भव्य और विशाल है और साथ ही कितनी खूबसूरती से बनाया गया है