अयोध्या: रातों-रात कट गई मां कामाख्या धाम से कसारी को जाने वाली सड़क, आवागमन ठप

जनपद में बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बारिश के कारण यह संपर्क मार्ग टूट गया। या यूं कहें कि बारिश का पानी सड़क को बहा ले गया। गांव निवासी जय मिश्रा ने बताया कि अभी दो माह पहले ही सड़क की मेंटेनेंस हुई थी। बारिश के पानी में सड़क का कट जाना निर्माण एजेंसी के दावों की पोल खोलता है।
गौरतलब है कि जनपद में लगातार कराए जा रहे विकास कार्यों पर बारिश पानी फेर दे रही है। नगर क्षेत्र में रामपथ समेत कई जगहों पर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। अभी कुछ दिन पूर्व खवासपुरा में नाला उफनाने के बाद सड़क को बीचों-बीच से काट दिया गया था, जिस कारण अभी तक अयोध्या-फैजाबाद मार्ग ब्लॉक है, जिसकी अभी तक किसी ने सुधि नहीं ली है।