अयोध्या शादी की खुशियां मातम में बदली, बिजली के करंट लगने से देवर भाभी की मौत

सुनील तिवारी ब्यूरो हेड
अयोध्या।
शादी की खुशियां मातम में बदली, बिजली के करंट लगने से देवर भाभी की मौत, घर में रखी लोहे की अलमारी में उतरा करंट, घर में फैले बिजली के कटे हुए तार से लोहे की अलमारी में उतरा करंट, अलमारी खोलते समय करंट की चपेट में आई भाभी, भाभी को बचाने आया देवर भी करंट की चपेट में आया, दोनों की मौत, थाना इनायतनगर के ऊछाह पाली गांव का मामला, 20 मई को थी देवर की शादी।