पावागढ़ वाली मां का जगराता कार्यक्रम
पावागढ़ वाली मां का जगराता कार्यक्रम जिसमें गोधूलि बेला से सुबह सूर्योदय तक जगराता होता है शंभवी शेविका म्यूजिक डांस कल्चरल फाउंडेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी मोटिवेशन ग्रुप द्वारा आयोजित यह भव्य कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संस्कृति के गीत और भजन गायिका शंभवी और शेविका सक्सेना ने की और गुरु के रूप में लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित दीदी सुहासिनी जोशी जी ने अद्भुत भजनों की प्रस्तुतियां दी और उनका सम्मान किया गया इसके साथ में सिंगर गौरव श्रीवास्तव, राजीव साहू ,रूपेश राज ,ऋषिका और हरीश कुशवाहा जैसे कलाकारों ने गीत और भजनों की अद्भुत प्रस्तुतियां दी ,माता रानी का भव्य दरबार जिसमें सभी देव और देवताओं के भव्य दर्शन हुए और शाम 6:30 बजे से सुबह 7:00 बजे तक लगातार भजनों की गंगा बहती रही ! यह जगराता का आयोजन, मात पित्र भक्ति अभियान के अनुसरण में गुरु मां श्रीमती उषा देवी सक्सेना और पिता गुरु योगाचार्य श्री राधेश्याम जी सक्सेना के पुण्य स्मरण और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आयोजित होता है और यह कार्यक्रम संदेश देता है कि हम अपने माता पिता को प्रथम गुरु मानते हुए हमेशा उनका सम्मान करें उनसे आशीर्वाद ले उनका अनुसरण करें और बाद में उनकी स्मृति में ऐसे आयोजन करें जिससे नई पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त हो, यह जगराता लॉर्ड चित्रगुप्त पैराडाइस मंदाकिनी सोसायटी कोलार रोड भोपाल मध्य प्रदेश में पिछले 12 वर्ष से आयोजित किया जाता है इसके संचालक श्री मुकेश सक्सेना जी मोटीवेटर है
जगराता के मुख्य आयोजक श्री मुकेश सक्सेना जी ने कहा कि आयोजक टीम में मुख्य रूप से प्रिय प्रियांश उत्कर्ष वेदांश श्रेया शंभवी शेविका ,सोनू ,ममता जी, हेमा जी उत्तरा जी, आदरणीय अनीता जी, भाई साहब राकेश सक्सेना जी ,शिवनारायण जी विनय जी, विवेक और शोभना थे, मोटिवेशन ग्रुप के इन मुख्य सदस्यों का जगराता के सफल आयोजन के लिए , मैं हृदय से सबका आभार प्रकट करता हूं और सम्मानीय श्रोता भक्त गणों को दिल से धन्यवाद देता हूं