औरैया:जिला बदर घोषित अपराधियों के घर मुनादी करा कर नोटिस चस्पा किया

औरैया जनपद में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए लगातार कारवाई की जा रही है।इसी क्रम में औरैया जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के दो शातिर अपराधियों को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला बदर किया है।जिला बदर करने के पश्चात पुलिस ने जिला बदर के घर मुनादी कर नोटिस चस्पा किए।पुलिस ने चेतावनी दी कि वह लोग जनपद की सीमा में छह माह तक प्रवेश नही करेंगे,यदि वह आदेश को का पालन नहीं करेंगे तो कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।आपको बता दें कि अजीतमल कोतवाली इलाके के रतनीपुर भीखेपुर निवासी दो सगे भाई शातिर अपराधी है और उनके विरुद्ध कई मुकदमे पंजीकृत है।इसी को देखते हुए पुलिस की संस्तुति पर डीएम नेहा प्रकाश ने दोनों भाई मनोज कुमार और जयसूर्या पुत्र सुरेश चंद को 22 जून 23 को जिला बदर घोषित किया।जिसके बाद अजीतमल कोतवाली पुलिस ने आज मुनादी कर नोटिस चस्पा किया साथ ही जनपद की सीमा में छह माह तक प्रवेश न करने की चेतावनी दी साथ ही आदेश के उल्लघंन करने पर कड़ी कानूनी कारवाई करने का एलाउंस किया।