सिमरिया तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैकरा पंचायत में बड़ी धूमधाम से 15 अगस्त मनाया गया

सिमरिया तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैकरा पंचायत में बड़ी धूमधाम से 15 अगस्त मनाया गया बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित जिस में सम्मिलित रहे रोजगार सहायक शैलेंद्र पटेल सचिव राजेश खरे सरपंच रामस्वरूप पटेल
अब तक जिसका खून न ख़ौला, खून नहीं वों पानी है, जो देश के काम न आये, वों बेकर जवानी हैं ।
माननीय मुख्य अतिथि, अदरणीय शिक्षक गण और मेरे प्यारे देशवासियो,आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
जैसा की आप सभी जानते है कि हम सभी यहां भारत के 77वे स्वतंत्रता दिवस का जाशन मानने के लिए एकत्र हुए है 15 आगस्त 1947 को हम अंग्रेजों की ग़ुलामी से आजादी मिली थी। दोस्तों आज सबसे पहले हमे उन स्वतंत्रता सैनानियों को नमन करना चाहिए ,जिन्होंने इस देश् को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया ।यह दिन हमे महात्मा गाँधी, भगत सिंह, नेताजी शुभाष चन्द्र बोस,चंद्र शेखर आजाद, सरदार बल्लब भाई पटेल ,रानी लाक्ष्मी बाई, लाला लाजपट राय,खुदीराम बोस,मंगल पांडेय समेत सैकड़ो महान सवतंत्रता सेनानी के त्याग ,तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है ।
सवतंत्रता दिवस् हमे याद दिलाता है, कि हमे अपने देश को और उसके मूल्यों को सम्मान देना चाहिए। ये हमे याद दिलाता है कि हम अपनी स्वतंत्रता को निश्चित रूप से इस्तेमाल करे। अजादी के बाद् हमारे देश ने बहुत उन्नति की है । 15 अगस्त की सभी को शुभकामनाएं