थोक दवा विक्रेता के घर डकैती का प्रयास विफल

0

थोक दवा विक्रेता के घर डकैती का प्रयास विफल

एक दर्जन डकैतों ने बनाई थी डकैती की योजना

घरवालों को प्रयास से विफल हुए डकैत

एयरगन दिखाकर डकैतों को डराया,भागे डकैत।

खबर गाज़ीपुर के सैदपुर से है जहां सैदपुर भीतरी स्टेशन रोड पर एक प्रतिष्ठित दवा विक्रेता के आवास पर बृहस्पतिवार की रात एक दर्जन से अधिक डकैतों ने उस समय धावा बोल दिया जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। घर में उस समय महेंद्र यादव समेत उनकी पत्नी व दो बेटों के साथ ही बहू भी मौजूद थी। चोरों ने घर के मेन दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया और वो सफल भी हो जाते लेकिन शोरगुल सुनकर घर के सभी सदस्य जाग गए और मौके पर सभी सदस्यों ने दरवाजे को दबाए रखा जिससे चोरों द्वारा दरवाजा खोला नहीं जा सका। बताया जाता है कि महेंद्र यादव के बड़े बेटे ने मौके पर एयरगन लाकर चोरों को डराया जिसे चोर रायफल समझ कर सिर पर पैर रखकर भाग खड़े हुए नहीं तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला और परिवार के लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी में चोर अपने साथ रम्मा, सरिया, चाकू, हथोड़ा,इत्यादि हथियार से लैस दिख रहे थे।चोरों ने अपने मुंह को गमछा इत्यादि बांध रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *