इमरान के घर किसी भी वक़्त हमला ,वक़्त ख़त्म

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर सिक्योरिटी फोर्सेज किसी भी वक्त रेड कर सकती हैं। पंजाब प्रांत की केयरटेकर गवर्नमेंट के मुताबिक खान के जमान पार्क वाले घर में 40 आतंकी छिपे हुए हैं। बुधवार को इन्हें सिक्योरिटी फोर्सेज के हवाले करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, यह गुरुवार दोपहर 2 बजे खत्म हो गया।
इसके बाद पुलिस, रेंजर्स और आर्मी की कम्बाइंड टीम ने ऑपरेशन की तैयारी मुकम्मल कर ली। खान ने मीडिया को घर बुला लिया।
गुरुवार को ही इमरान को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने अल कादिर ट्रस्ट केस में पूछताछ के लिए बुलाया था। अब तक वो पेश नहीं हुए हैं। पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक खान की लीगल टीम ने उन्हें NAB को लिखित जवाब सौंपने की सलाह दी है।
सरकार के मुताबिक अल कादिर ट्रस्ट केस में 60 अरब पाकिस्तानी रुपए का घोटाला हुआ है। इमरान, पत्नी बुशरा बीबी और बुशरा की दोस्त फराह गोगी इस एजुकेशनल ट्रस्ट में ट्रस्टी हैं। जांच एजेंसी के पास ब्रिटिश सरकार के वो डॉक्यूमेंट्स भी मौजूद हैं, जिनमें 40 अरब रुपए पाकिस्तान भेजे जाने का जिक्र है।