अशोकनगर-शहर मैं शुरू हुआ डामरीकरण, नपा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण।

0

शहर के ह्रदय स्थल गांधी पार्क से हुआ डामरीकरण का कार्य शुरू।
अशोकनगर। शहर के सभी प्रमुख मार्गो की हालत लंबे समय से जर्जर थी जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब लोगो को जर्जर और गड्डे युक्त सड़को से मुक्ति मिलने जा रही है।नई परिषद के गठन के साथ ही नपा अध्यक्ष नीरज मानोरिया ने शहर की जर्जर सड़को को सुधार कर नवीन और बेहतर सड़को के निर्माण की बात कही थी। और अब इसकी शुरुवात हो चुकी है जल्द ही शहर की सभी सड़के गड्डे मुक्त हो जाएंगी। आपको बता दे की नगरपालिका ने शहर के प्रमुख मार्गो के डामरीकरण कार्य का लगभग 150 लाख का टेंडर निकाला था जिसका काम शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है सबसे पहले शहर के ह्रदय स्थल गांधी पार्क पर डामरीकरण का कार्य शुरू हुआ है शनिवार की रात नपा अध्यक्ष नीरज मानोरिया,वार्ड 21 के पार्षद महेंद्र भारद्वाज, बीजेपी के जिला मंत्री नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा नपा इंजीनियर राकेश धाकड़ के साथ गांधी पार्क पहुंच कर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया साथ ही निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण आरही ट्रैफिक की समस्या से को खत्म करने के लिए खुद ने खड़े होकर ट्रैफिक का डायवर्सन कराया और इस रोड पर आने वाले ट्रैफिक को रोका और सड़क निर्माण मैं उपयोग किए जाने वाले मटेरियल गुणवत्ता की जांच की साथ ही ठेकदार को निर्देश दिए की काम सही और गुणवत्ता पूर्ण हो अन्यथा काम का भुगतान नहीं किया जाएगा।

शहर के सभी प्रमुख मार्गो का होगा डामरीकरण:–
150 लाख की लागत के टेंडर मैं शहर के गांधी पार्क से इंद्रा पार्क होते हुए सुराना चौराह तक, गांधी पार्क से स्टेशन रोड ,गांधी पार्क से पुराना बाजार, गुरुद्वारा के सामने बाली सड़क, पछाड़ी खेड़ा रोड पर डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।नपा अध्यक्ष श्री नीरज मानोरिया ने बताया की मेरी और हमारी पूरी परिषद की प्राथमिकता है की शहर की सभी सड़के गड्डो से मुक्त हो इस कार्य मैं थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन अब आने वाले एक माह के अंदर ही शहर के सभी प्रमुख मार्गो का काम पूरा हो जाएगा जिससे शहर की धूल और गड्डों की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।

https://youtu.be/bAi5_gs_IXY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *