एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे

एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे…………………….जी-20 का आगाज आज, जो बाइडेन, ऋषि सुनक समेत विश्व के कई दिग्गज नेता पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी से की मुलाकात.जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए देश की राजधानी दिल्ली सजकर तैयार हो चुकी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार (8 सितंबर) को दिल्ली पहुंचे. सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया जाएगा.
सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कुछ मेहमानों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बैठक भी की. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ शामिल रहे.
पीएम मोदी और जो बाइडेन की बैठक
दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया. इसके बाद बाइडेन देर शाम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पीएम आवास पर पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर केंद्रित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की