महामहिम राष्ट्रपति द्रपदि मुर्मू की ओडिशा आगमन
महामहिम राष्ट्रपति द्रपदि मुर्मू की ओडिशा आगमन
भुबनेस्वर् ,10/2 भारत का राष्ट्रपति श्रीमती द्रपदि मुर्मू भुबनेस्वर् आ गिये ।वायुसेना की हवाई जहाज से भुबनेस्वर् एयरपोर्ट उतरे । एयरपोर्ट पर ओडिशा की राज्यपाल , मुख्य मंत्री , केंद्र मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रशानिक अधिकारियों महजुद् थे ।ओडिशा की दो दिन मे भुबनेस्वर रमादेवी बिस्वबिद्यलय ओर कटक् जाने का कार्यक्रम है ।राष्ट्रपति कार्यक्रम मे ओडिशा सरकार पाबन्दी लगाई इसीलिए सारे मीडिया कर्मी असंतुष्ट है ।
स्टेट हेड ओडिशा मनोरंजन सासमल का रिपोर्ट ।