आचार्य विशुद्ध सागर जी का आगमन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन संपन्न द्वितीय दिवस

0

आचार्य विशुद्ध सागर जी का आगमन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन संपन्न द्वितीय दिवस

पुलिस अधिक्षक पहुंचे पथरिया, लिया जाएजा

दमोह. जागो देव महा महोत्सव के द्वितीय दिवस प्रातः काल गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी के परम प्रिय प्रभाव एक्स एक्स आचार्य विशुद्ध सागर जी का मंगल आगमन हुआ. जिनके साथ लगभग 50 साधु संगत की भी आडवाणी नगर में प्रत्येक व्यक्ति ने की गुरु शिष्य का मंगल मिलन देखने योग्य था हर व्यक्ति इस दृश्य को अपनी आंखों में संजो रहा था. 300 जैन साधुओं के विशाल महाकुंभ में सभी धर्म लाभ ले रहे हैं. आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी के मंगल प्रवचनो का लाभ भी सबको उपलब्ध हुआ. गणाचार्य श्री विराग सागर जी के चरण प्रक्षलन का सौभाग्य प्रमोद बारदाना बालो को प्राप्त हुआ. बुद्धिजीवी वर्ग का सम्मेलन श्रमणी आर्यिका विकामया श्री एवं विगुज़न श्री के मंगल निर्देशन में हुआ जहां राजस्थान उदयपुर के युवा उद्योगपति यूथ आईकॉन नमन पचोरी जी सपत्नी उपस्थित हुए उन्होंने अपने मंगल हो तो बोतल में कहा आचार्य श्री अगला युग प्रतिक्रमण राजस्थान की धर्म जरा उदयपुर में आयोजित हो।देश के सभी युवाओं को भी संदेशित किया. पूर्व विधायक सुनील जैन,आचरण संपादक निधि जैन के मुख्य अतिथि रहे.साथ हो अनेको इंजीनियरिंग, प्रोफेसर, डॉक्टर, वकील,शिक्षक, समाजसेवी, पत्रकारों का भी सम्मान हुआ.इधर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह पहुंचे और पथरिया में चल रहे कार्यक्रम का जाएजा लिया, सुरक्षा व्यवस्था के इंतजार बेहतर बनाए रखने के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए. इस अवसर पर एएसपी शिवकुमार सिंह, पथरिया एसडीओपी आरपी रावत,हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह के अलावा जिले के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद है.

गोंड समाज महासभा जिला दमोह कचारगढ़ मेला माघ गोदिया महाराष्ट्र को स्टेशन रेल मार्ग से प्रस्थान करेगी आज

दमोह
दमोह प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कचारगढ़ मेला माघ की पूर्णिमा से 05 दिवस तक प्राचीन काल से जनजातियों का उत्सव / सामाजिक / सांस्कृतिक कार्यक्रम कचारगढ़ (धन्नेगांव) दरेकसा, जिला-गोदिया (महाराष्ट्र) में आयोजित किया जाता है।

जिसमें अनेक प्रांतों से जनजाति लोक पहुँचते हैं। इस वर्ष दमोह जिला से गौड समाज से लगभग संख्या में 1000 लोग रैली के माध्यम से भोपाल बिलासपुर पैसेजर ट्रेन से दिनांक 03.02.2023 को प्रस्तान करेगे। अतः समस्त सामाजिक स्वजातीय बंधुओं से अनुरोध है कि समय दोपहर 12.00 बजे रेलवे स्टेशन दमोह पहुँचना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *