...

श्रावस्ती-भंगहा बाजार स्थित ज्वैलरी एवं रेडीमेड की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर घुसकर चोरी

0

पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा श्री अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री जीतेंद्र कुमार सिंह थाना कोतवाली भिनगा मय हमराही द्वारा थाना कोतवाली भिनगा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 087/2023 धारा 457,380,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त तुलसी पुत्र शिव प्रसाद उर्फ शिवगढ़ निवासी लोनियनपुरवा दाखिला लालपुर महरी थाना कोतवाली भिन्गा जनपद श्रावस्ती को मुखविर की सूचना पर लोनियनपुरवा गांव के बाहर से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त तुलसी के कब्जे से सफेद व पीली धातु के आभूषण साथ ही साथ एक अदद नाजायज चाकू भी बरामद हुआ जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 411 भादवि व 4/25 A.ACT की वृद्धि की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18.02.2023 को वादी श्री आशीष कुमार पुत्र रामनिवास सोनी ग्राम भंगहा बाजार थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती के द्वारा थाना कोतवाली भिनगा पर प्रा0पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उनके द्वारा उल्लेखित किया गया कि दिनांक 17.02.2023 की रात्रि में वादी की भंगहा बाजार स्थित गुरूद्वारे के सामनें ज्वैलरी एवं रेडीमेड की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो नें दुकान में रखा लगभग तीन लाख रूपये का सोनें चांदी के जेवरात व कपड़े चुरा ले गये हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 087/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री अमित कुमार सिंह को सुपुर्द की गयी जिनके द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये दिनांक 07.03.2023 को अभियोग से संबंधित 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माल मसरूका की बरामदगी की गई तथा शेष माल की बरामदगी व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निरंतर प्रयास किया जा रहा था। आज दिनांक 09.04.2023 को उपरोक्त माल मुल्जिम की गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

तुलसी पुत्र शिव प्रसाद उर्फ शिवगढ़ निवासी लोनियनपुरवा दाखिला लालपुर महरी थाना कोतवाली भिन्गा जनपद श्रावस्ती

गिरफ्तारी का स्थान

लोनियन पुरवा गांव के पास थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती

बरामदगी-
सफेद व पीली धातु के आभूषण (सफेद धातु की 6 ताबीज, एक छोटा चैन, एक कान का टॉप्स, एक चैन का टुकड़ा, एक छोटी रिंग, एक ढक्कन, कड़ा चाय टुकड़ों में व पीली धातु की 1 जोड़ी कान का टॉप्स, दो लॉकेट, एक मांग टीका) व एक अदद नाजायज चाकू

गिरफ्तारी टीम

1.प्रभारी निरीक्षक श्री जीतेंद्र कुमार सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
2.उ0नि0 श्री अमित कुमार सिंह प्रभारी चौकी भंगहा
3.उपनिरीक्षक श्री धर्मराज चौकी प्रभारी चहलवा

जनपद श्रावस्ती से सतीश दुबे

https://youtu.be/Aty30Z805g4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.